शामली, अप्रैल 20 -- मेरठ करनाल हाईवे पर गांव मन्नुगढ़ जंगल में दिन निकलते ही गोलियों की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने जब खेतों में जाकर देखा तो जगह जगह खून पड़ा मिला ओर गाड़ियों के निशान भी मिले। लेकिन मामले की सही जानकारी नहीं मिलने से ग्रामीणों में दिन भर चर्चा होती रही।वहीं पुलिस ने भी मामले की जानकारी होने से इंकार किया। शनिवार की सुबह करीब तीन बजे मेरठ करनाल हाईवे गांव मन्नूगढ़ गाड़ियों के यार्ड के निकट खेत में फायरिंग की आवाज से ग्रामीणो में दहशत फैल गई। काफी देर तक फायरिंग होने के बाद कुछ खेतों की ओर से जाते हुए दिखाई दी। सुबह के समय ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो खेत में अलग-अलग कई जगह काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ था तथा गाड़ियों के निशान के अलावा चप्पल, खून से लथपत कपड़ा भी खेत में पड़ा हुआ है, जिसकी ग्रामीणो...