देहरादून, फरवरी 4 -- राजपुर रोड विधायक खजान दास ने मन्नूगंज नाला निर्माण कार्य की धीमि गति पर नाराजगी जताई। विधायक ने जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों के साथ नाला निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सख्त हिदायत दी कि अधिकारी एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने की प्रवृत्ति को छोड़कर तालमेल के साथ काम करें, विधायक ने मानसून सीजन शुरू होने से पहले हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विधायक खजानदास मंगलवार को नगर निगम, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि सीएम की घोषणा के अनुरूप नाला निर्माण को मार्च 2024 में 790 करोड़ की मंजूरी दी गई। लेकिन निर्माण कार्य धीमि गति से चल रहा है। क्षेत्र के लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। विधायक ने काम की प्रगति पर नाराजगी जताकर जिम्मेदार विभागों को सुधार लाने के...