मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मन्नत पूरी हुई तो मासूम बेटे को कांवर पर बैठा कर पहुंचा भक्त मन्नत पूरी हुई तो मासूम बेटे को कांवर पर बैठा कर पहुंचा भक्त फोटो: सतीश मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर एक पिता ने अपने दो वर्ष के मासूम पुत्र को कांवर पर बैठाकर पैदल पहलेजा से गरीबनाथ धाम पहुंचा। रविवार की सुबह रामदयालु सिंह कॉलेज के सामने से जाते हुए कांवरिया को देख कर लोग भावुक और भावविभोर हो रहे थे। साथ चल रहे एक कांवरिये ने बताया कि बाबा से मन्नत मांगा था। जब पुत्र हुआ तो वह पहलेजा से कांवर लेकर आया है। कांवर की एक तरफ जल तो दूसरी तरफ पुत्र को बैठा कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...