कानपुर, जून 26 -- आज भी लोग जब हर जगह से हार जाते हैं तो वह केवल ईश्वर पर भरोसा करते हैं और किसी चमत्कार की कामना की मन्नत मांग बैठते हैं। फिj वह चाहें किसी भी धर्म का व्यक्ति क्यों न हो। यूपी के कानपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला का मरीज अस्पताल में भर्ती था, उसका स्वास्थ्य दिन पर दिन बिगड़ रहा था। मरीज जिस अस्पताल में भर्ती था, उसके पास में ही एक छोटा सा शिव मंदिर था। मुस्लिम महिला का उस मंदिर के प्रति आस्था दिखी। महिला ने मनौती मांगी और जब वह मनौती पूरी हो गई तो वह शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंच गई। इसका आसपास के लोगों ने वीडियो बनाया और फिर उसे पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। #Watch: यूपी के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...