नई दिल्ली, फरवरी 26 -- शाहरुख खान का मन्नत घर तो अब तक सबदेख चुके हैं। जब भी कोई मुंबई जाता है तो शाहरुख के घर के बाहर जरूर जाता है और वहां की फोटोज भी क्लिक करते हैं। वहीं शाहरुख भी हर स्पेशल ओकेशन में इस घर के बाहर आकर फैंस से मिलते हैं। इस घर में एक्टर को 25 साल हो गए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहरुख अपने इस बड़े घर से शिफ्ट होने वाले हैं और एक अपार्टमेंट में रहेंगे।कोर्ट से लेनी होगी परमिशन एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक मन्नत में मई से रेनोवेशन का काम चल रहा है। यह काम काफी बड़ा है इसलिए शाहरुख को इसके लिए कोर्ट की परमिशन भी लेनी है। मन्नत आईआईआई हेरिटेज स्ट्रक्चर है इसलिए जो भी इसमें स्ट्रक्चरल बदलाव होंगे इसके लिए परमिशन लेनी होगी। अब क्योंकि कुछ महीनों में काम शुरू होने वाला है। शाहरुख और उनका परिवार नई जगह रहने वाले हैं।किससे लिए...