बलिया, अक्टूबर 1 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नवरात्रि की नवमी तिथि को ऐतिहासिक लाग जुलूस बुधवार को परम्परागत तरीके से निकाला गया। जुलूस की खासियत यह है कि मन्नतें पूरी होने पर लोग गलफड़ों में नुकीले भाले छेद कर चलते हैं। नगर के पूर्वांचल दुर्गा पूजन समारोह समिति की ओर से वार्ड नम्बर 8 देवी मंदिर से दर्जनों युवाओं ने मन्नतें पूरी होने पर ऐतिहासिक लाग जुलूस निकाला। पुरानी दुर्गा माता मंदिर से होते हुए विभिन्न मंदिरों और बाजार की सभी दुर्गा पंडालों पर मत्था टेका। सिकन्दरपुर मार्ग के काली मंदिर पर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस को देखने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। सीओ आलोक कुमार गुप्त तथा थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी सदल-बल चक्रमण करते रहे। हालांकि दो बजे के बाद आई अचानक बारिश ने लोगों को तितर-बितर ...