हरदोई, जुलाई 16 -- माधौगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम रमजानीपुरवा निवासी रामपाल ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर रूइया स्मारक स्थित संदोहन देवी मंदिर से घंटा चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने मामले की छानबीन कर गांव के ही शाहिल को छोटे-बड़े 71 घण्टा घण्टियों के साथ गिरफ्तार कर थाने ले गई। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घण्टा चोरी में संलिप्त रूइया दुर्ग के पास गांव ही युवक निकला जिसे जेल भेज दिया गया है। अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक से चोरी हुए थे आठ पंखे नवम्बर 2024 के दरम्यान अमर शहीद राजा नरपति सिंह स्मारक परिसर में लगे आठ पंखा चोरी हो गए थे। संस्थान के अशोक सिंह ने घटना की तहरीर थाने में दी थी अभी तक वारदात का खुलासा नही हो पाया है। लोगों की माने तो दुर्ग पर पुलिस बूथ बना हुआ है फिर भी...