लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- ओयल। रविवार सुबह मन्दिर से वापस लौट रही महिला से अज्ञात नकाबपोश बाइक सवारों ने मेढक मन्दिर का रास्ता पूछा। इसी के बहाने कान के कुंडल नोच कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने ओयल चौकी पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला जगतिया निवासी शोभा पत्नी रामू विश्वकर्मा करीब 6.15 बजे घर के पास बने मंदिर गई थी। शोभा ने बाताया कि वह मंदिर से वापस आ रही थी कि इसी बीच दो बाइक सवार नकाब पोशों ने उनसे मेढक मंदिर का रास्ता पूछा तो वह रास्ता बता कर जैसे ही अपने घर की ओर मुड़ी, वैसे ही बाइक सवार एक युवक पीछे से आया और कानों में पहने सोने के कुंडल नोच कर फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना ओयल पुलिस को दे कर पुलिस से गुहार लगाई है। इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज प्रवीर गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। सीसीट...