गोंडा, जुलाई 9 -- बभनजोत। खोडारे थाना क्षेत्र मे एक मंदिर से पूजा कर लौट रही एक महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। खोड़ारे थानाक्षेत्र के तरैनी निवासिनी प्रभावती पत्नी श्यामबिहारी ने पुलिस को दिए तहरीर मे बताया कि आठ जुलाई की सुबह करीब 10 बजे बरगदही सम्मय माता मंदिर से वापस घर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते मे सिब्बू पुत्र रामकरन निवासी उपरोक्त के द्वारा अपशब्द कहते हुए मारने पीटने के नियत से दौडा लिया और जब इसकी शिकायत करने आरोपी के घर गयी तो उसके घर मे मौजूद उसके परिजन टोनी व बोनी पुत्रीगण रामकरन व दीपा पत्नी चन्द्रशेखर उर्फ बब्बू एकराय होकर जाति सूचक अपशब्द कहते हुए लात घूसा थप्पड से मारने पीटने लगे। चीख पुकार सुन कर बचाने दौडी उसकी बहू अनीशा पत्नी नन्दलाल, बेटा अमित को भी अपशब्द कहा...