शामली, मई 11 -- थाना भवन नगर में स्थित जस्सूवाला मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक व्यापारी परिवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विद्वान पंडितों के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। थाना भवन नगर के पश्चिम में स्थित मराठा कालीन जस्सूवाला मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक व्यापारी लाल बृजभूषण सिंघल ने परिवार सहित पहुंचकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विद्वान पंडित अमित शर्मा द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। लाला बृजभूषण सिंघल ने बताया कि थाना भवन उनकी जन्मभूमि है, और इसी भावना से प्रेरित होकर उन्होंने मंदिर में अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में एक कमरे का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि से उन्हें गहरा प्रेम है और प्रभु की इच्छा से ही वे समय-समय पर यहां ...