हाथरस, जुलाई 18 -- हाथरस। ग्राम पंचायत पैकवाड़ा की प्रधान ने गांव में स्थित चामुण्डा माता मन्दिर के सौन्दर्याकरण व बाउन्ड्री वाल को दबंगों द्वारा रोके जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राहुल पांडेय को एक शिकायती पत्र दिया। पत्र में आरोप लगाया है कि दबंगों ने मन्दिर की तरफ अवैध चबूतरे का निर्माण कर लिया है। गाटा सं0 31 सरकारी भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। जिसके कुछ भाग पर चामुण्डा माता का मन्दिर स्थापित है। पूर्व में ग्रामीण जनों के प्रार्थना पत्र पर मण्डलायुक्त के आदेश पर जमीन को खाली कराया गया था। उसी खाली भूमि पर गांव के एक व्यक्ति ने अपने पुराने दरवाजे जो गांव की पुरानी 89 नम्बर में थे को बन्द कर नये दो दरवाजे गाटा संख्या 31 में माता मन्दिर की ओर कर अवैध चबूतरे का निर्माण कर लिया है। पूर्व में जनता दर्शन व तहसील दिवस में प्रार्थना पत्...