शामली, जून 3 -- लव्वादाउदपुर में बचत की भूमि पर बने मन्दिर पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ऊन को शिकायत की। आरोप है कि दबंगों ने कुड़ा- करकट आदि डालकर कब्जा करने की फिराक मे है। उपजिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर में 50 वर्ष पुराने एक प्राथमिक स्कूल बना है जो जर्जर हालात में है। वही आरोप है कि इसी भूमि पर एक बारात घर भी स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि भूमि पर एक निर्माणाधीन मन्दिर है,जिस पर गांव के कुछ दबंग कब्जा करना चाहते है। जिसके लिये आरोपी मन्दिर वाले स्थान पर कूड़ा डाल रहे हैं ताकि कब्जे का दर्शाया जा सके। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और उपजिलाधिकारी ऊन को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई। वहीं, उपजिलाधिकारी संदीप त्रिपाठी ने...