मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- गांव बड़ौदा के एक मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों ने माता मंदिर की दान पेटी तोड़कर हजारों की नगदी चोरी कर सनसनी फैला दी है। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह सुबह 4 बजे पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर का ताला टूटा पाया। अंदर दान पेटी फटी हुई थी और उसमें रखे पैसे गायब थे। पुजारी ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर का ताला तोड़ते, दान पेटी फाड़ते और चोरी करने से पहले कैमरे पर कपड़ा रखते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। ग्रामीणों के अनुसार दानपेटी से 60 से 65 हजार रुपए चोरी हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में पहले भी दो बार चोरी हुई थी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आठा नवमी के अवसर पर मंदिर में मेला लगता है, जिससे बड़ी संख्या में श्...