लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। व्रत रखकर भक्त आदिशक्ति की आराधना पूजा अर्चना कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह पांच बजे से ही भक्तों की कतारें मंदिरों में लग गईं। भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की, आरती उतारी, मन्दिर परिसर की परिक्रमा कर परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना की। वहीं घरों में भी भक्तों ने पूजन कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। कई जगहों पर जगरातों में मां की महिमा का बखान किया गया। शहर के प्राचीन मां संकटा देवी मन्दिर में भक्तों की कतारें सुबह पांच बजे से देर रात तक लगी रहीं। भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स तैनात रहा। मन्दिर पहुंचे भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। मन्दिर परिसर पूरा दिन मां के जयकारों से गूंजता रहा। इ...