कौशाम्बी, जून 26 -- जिला कृषि अधिकारी संतराम ने गुरुवार को मनौरी बाजार और चायल स्थित आधा दर्जन खाद, बीज की दुकानों का औचक छापा मारा। उनके पहुंचने की भनक लगते ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों में ताला बंद कर गायब हो गए। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने सम्बंधित दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। जिला कृषि अधिकारी ने मनौरी स्थित फर्म मैसर्स राजाराम राम प्रकाश, कृषि सेवा केंद्र, ममता बीज भंडार, चायल में कुशवाहा बीज भंडार, महमूदपुर मनौरी में मैसर्स उमेश चंद्र खाद भंडार जिला क़ृषि अधिकारी एवं टीम पहुंची तो सभी फर्म बंद पाई गईं। इस दौरान अफसरों को पता चला कि फर्म संचालकों द्वारा जानबूझकर दुकानों/केंद्रों को बंद करके विक्रेता भाग गए हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने उर्वरक नियंत्रण आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में सभी सभी क...