कौशाम्बी, मई 29 -- प्रयागराज-कौशाम्बी के सीमावर्ती गांव महमूदपुर मनौरी, इस्माइलपुर कोटवा व मानिकपुर के बाशिंदे सीमा विवाद की मार पहले ही खा चुके हैं। अब रेलवे प्रशासन ने स्थानीय बाजार आने-जाने वाले दशकों पुराने रास्ते पर चहारदीवारी उठाने की कोशिश कर परेशानी और बढ़ा दी है। तीनों गांवों के लोगों को बाजार तक पहुंचने के लिए सात किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी जनाक्रोश है। आम जन का गुस्सा छह साल पहले भी फूट चुका है। तब रेलवे के अफसरों को बैकफुट पर आना पड़ा था। इस बार भी नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को डीआरएम से मुलाकात कर समस्या का ज्ञापन सौंपा। मनौरी गांव का राजस्व क्षेत्र प्रयागराज की सदर तहसील में आता है। थाना भी वहीं का पूरामुफ्ती लगता है। सीमांकन इस तरह से किया गया है कि राजस्व रिकार्ड में महमूदपुर मनौरी बा...