कौशाम्बी, अगस्त 31 -- बदलते मौसम में वायरल बुखार के अलावा अन्य बीमारियां अपना पैर पसारने लगी हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के महमूदपुर मनौरी बाजार में वायरल बुखार की चपेट में आने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। बुखार की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। विकास खंड चायल के महमूदपुर मनौरी बाजार में वायरल बुखार ने अपने पांव पसार रखे हैं। वायरल बुखार से कई लोग बीमार हैं। चरवा रोड की प्रिया पुत्री रामबाबू केसरवानी, आयुष केसरवानी पुत्र राजेश केसरवानी, प्रतिभा देवी पत्नी ननका केसरवानी तीनों लोग एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं। ये सभी प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती थे। हालात ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आस्था पुत्री पंकज केसरवानी, रिंकू केसरवानी पुत्र ओम प्रकाश केसरवानी का ...