कौशाम्बी, सितम्बर 2 -- मंझनपुर, संवाददाता मनौरी बाजार महमूदपुर में संक्रामक रोग की चपेट में आए लोगों की जांच को सोमवार को पहुंची स्वास्थ्य टीम ने डेंगू से बचाव के तरीके भी बताए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को संचारी रोग, जैसे मलेरिया और डेंगू से बचाव के तरीके बताए। उन्हें समझाया कि घर के आस पास पानी न जमा होने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। खाने को ढककर रखें और साफ पानी का प्रयोग करें। खुले में शौच करने से बचें और बुखार होने पर तुरंत आशा से संपर्क कर सीएचसी में खून की जांच करवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...