कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। मनौरी गांव में शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों के विशेष गहन पुनरीक्षण फॉर्म भरे गए। कैंप लगने से लोगों को काफी सुविधा मिली और उन्हें इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ी। कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने फॉर्म पूरे कराए। कैंप में शहर पश्चिमी के सपा नेता रमाकांत सिंह पटेल मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि ऐसे कैंप गांव-गांव लगने से लोगों को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से लोगों की समस्याओं का समाधान करने की अपील की। कैंप में बीएलओ लेखराज सिंह की अहम भूमिका रही। उन्होंने प्रत्येक आवेदक का विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज कर एसआईआर फॉर्म भराए। ग्रामीणों ने बीएलओ के प्रयासों की सराहना की और कहा ...