अमरोहा, दिसम्बर 6 -- गुरुवार को नगर में नेशनल हाईवे किनारे एक रेस्टोरेंट पर पहुंचे मनौना धाम के महंत ओमेंद्र सिंह महाराज का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म, सेवा और धाम की परंपराओं को लेकर चर्चा की। कहा कि मनौना धाम ऐसा स्थान है, जहां लोग डॉक्टरों से निराश होकर अंतिम उम्मीद लेकर पहुंचते हैं। बताया कि बाबा के आशीर्वाद से अनेक लोग स्वस्थ होकर लौटते हैं। धाम पर किसी श्रद्धालु से कोई धनराशि नहीं ली जाती। धाम पर आने वाला हर व्यक्ति लाइन में लगकर जल और आशीर्वाद प्राप्त करता है। सालों से हजारों श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती आई हैं। मनौना धाम देश के साथ ही विदेशों में भी विश्वसनीय और प्रसिद्ध आध्यात्मिक धाम के रूप में जाना जाता है। विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं। कुछ देर ठहरने क...