संभल, दिसम्बर 14 -- असमोली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मनौटा पुल चौराहे पर शनिवार को नई पुलिस चौकी का शुभारंभ हवन-पूजन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही इस चौकी का उद्घाटन जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि मनौटा पुल चौराहा दो प्रमुख सड़कों को जोड़ता है और यहां दिनभर भारी आवाजाही रहती है। ऐसे में पुलिस चौकी के स्थापित होने से कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सकेगा। इस चौकी के शुरू होने से आमजन को त्वरित पुलिस सहायता मिलेगी और क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। स्थानीय लोगों ने भी चौकी के उद्घाटन का स्वा...