मैनपुरी, अक्टूबर 6 -- श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मैनपुरी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के बिहारी मंदिर पर देर शाम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता स्व. प्रेम नारायण जौहरी की स्मृति में पुत्री डा. रेखा जौहरी द्वारा कराई गई। प्रतियोगिता संयोजक शोभा हजेला ने प्रतियोगिता की निगरानी की और संपन्न कराई। प्रतियोगिता में अवनेश जौहरी ने स्व. प्रेम नारायण जौहरी के व्यक्तित्व के विषय में अपने विचार रखे। एड. विकास नंदन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि निबंध लेखन हमारे संवादात्मक और मनोवैज्ञानिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। एड. अमित जौहरी ने कहा कि निबंध लेखन से हम अपने विचारों को स्पष्टता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं और अपने ज्ञान को विस्तारित कर सकते...