घाटशिला, अगस्त 19 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को प्रदेश के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के दर्जनों शिक्षकों एवं सैंकड़ों छात्रों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि शिक्षा मंत्री का असामयिक निधन पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी सादगी, सरलता एवं जनता से जुड़ाव को हमेशा याद किया जाएगा। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उनके निधन से मर्माहत है। हम सभी उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शुभाशीष पाल, राजीव लोचन भुंई, उमाशंकर पाल, अमित दत...