गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। गांव दौलताबाद में 14 करोड़ की लागत से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बनने वाले बहुउद्देशीय हॉल के भूमि पूजन कार्यक्रम में बुधवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इसकी नींव रखी। नगर निगम ढाई एकड़ जमीन पर बहुउद्देशीय हॉल को दो साल में बनवाएगा। हॉल में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम की सुविधा होगी। खिलाड़ियों को न केवल उच्च गुणवत्ता की प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इससे वे आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन करने में भी सक्षम होंगे। मनोहर लाल ने कहा कि मानव जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति अपने सुख के लिए आगे बढ़ता है। जीवन के इन प्रयासों में यदि एक कदम आगे बढ़कर किसी जरूरतमंद और दिव्यांगजन की मदद कर उसे समाज की मुख्यधारा में लाने ...