काशीपुर, सितम्बर 10 -- काशीपुर। आवास विकास स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने अपने स्वास्थ्य और निजी कारणों के चलते महामंत्री अशोक धीमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही पदाधिकारियों ने कुमाऊं वैश्य महासभा अध्यक्ष मनोहर गुप्ता को सर्वसम्मति से दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान का अध्यक्ष चुना। नवनियुक्त अध्यक्ष गुप्ता ने पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए दीनदयाल जी के एकात्मवाद के साथ-साथ सेवा भाव को दृष्टिगत रखते हुए दीन दुखियों की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। बैठक में केएस कपूर, सुरेश गोयल, कौशलेश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...