रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की बैठक कोकर जतरा टांड़ बाजार में रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता विभाग के चेयरमैन राजू राम की। इस बैठक में 26 मई को सरना कोड की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष होनेवाले धरना प्रदर्शन पर चर्चा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। मनोहर कुमार को रांची महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के कोकर प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मौके पर विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, गजेंद्र सिंह, सूरज कुमार पासवान, संतोष महतो, बसंत कुमार पासवान, राजा कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, चंदू कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...