घाटशिला, दिसम्बर 16 -- चाकुलिया। बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने सोमवार को चाकुलिया के मनोहर लाल हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की विधि व्यवस्था, शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों की उपस्थिति तथा छात्र-छात्राओं को मिल रही सुविधाओं का गहन जायज़ा लिया। विधायक ने विद्यालय प्रबंधन से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने विद्यालय परिसर में अनुशासन बनाए रखने और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने पर विशेष ज़ोर दिया। इस अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख धनंजय करूणामय, शिवचरण हांसदा, साहेबराम मांडी, मो. गुलाब, गोपन पड़ीहारी, बुलबुल मंडल, राहुल महतो, निर्मल महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...