चक्रधरपुर, जुलाई 10 -- मनोहरपु।गोईलकेरा थाना क्षेत्र के पटनिया मे गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे मे एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम सलोमी चेरवा है। वो गोईलकेरा के पटनिया की रहने वाली है। उसके पति का नाम मार्कस चेरवा है।बताया जा रहा है की गुरुवार की सुबह मार्कस अपनी पत्नी सलोमी, 5 वर्षीय एब्जिलीना व 3 साल की बेटी बिरज चेरवा और बड़ी बहन सोनारती लुगुन के साथ पैदल पोसैता स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान पटनिया चौक के पास पीछे से तेज रफ़्तार मे आ रही गाड़ी संख्या ओडी14एजी 5746 ने जोर दार धक्का मार दिया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद घायलों को एम्बुलेंस से मनोहरपुर अस्पताल ले जाया गया,जबकि गोईलकेरा पुलिस ने महिला के शव को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाइ मे जुट गई।बताया जा रहे की महिला 5 महीने की गर्भवती है,वो रूटीन चेकअप के.लिए...