चक्रधरपुर, मार्च 6 -- मनोहरपुर।श्री श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का सप्तम पाटोत्सव सह वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार की देर शाम आयोजित भजन संध्या के धूमधाम से संपन्न हुआ।इसके उपलक्ष्य में कमिटी द्वारा आयोजित झांकी,भजन संध्या(जगराता) की धूम रही। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार एव. समिति के मुख्य संरक्षक सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ,संरक्षक दिलीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या (जगराता) का शुभारंभ किया।वहीं पटना व कानपुर से आए कलाकारों के द्वारा गणेश बंदना के साथ भजन का प्रारंभ हुआ।एक से बड़कर एक धार्मिक गीतों पर दर्शक झूमें व जमकर लुत्फ़ उठाया। इस दौरान एक से बड़कर आकर्षक झांकी की प्रस्तुति देख उपस्थित दर्शक श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया। मौके पर गणेश मंदिर के मुख्य संरक्षक सह मुख्य आ...