चक्रधरपुर, नवम्बर 10 -- चक्रधरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न प्रखंड में जलजीवन मिशन के तहत निर्माण हो रहे जलमीनार वर्षो से अधूरे पड़े हुये है। जिसके खिलाफ आगामी 11 नवंबर को भारत आदिवासी पार्टी द्वारा चाईबासा में पुराना उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसकी जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील बार्ला दी है। उन्होंने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर प्रखंड में जोजोगुटू, हाकागुई, रायकेरा, उंधन, ढीपा, मकरंडा, गोईलकेरा प्रखंड में जाटीसोरेंग तथा सोनुवा प्रखंड में झुमपुरा, बिला, बिक्रमपुर सहित कई जगहों पर वर्षो जलमीनार अधूरे पड़े हुये है, लेकिन स्थानीय सांसद और विधायक द्वारा इस दिशा ेमं कोई पहल नहीं की गईहै, जिस कारण लोगों को आज भी चुआं और नाला का पानी पीना पड़ रहा है। इसलिए पार्टी द्वारा आगामी 11 नवंबर को चाईबासा म...