चक्रधरपुर, दिसम्बर 21 -- मनोहरपुर, संवाददाता। सारंडा जंगल में एक दंतेल हाथी ने उत्पात मचा रखा है। पिछले 24 घंटे के भीतर हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला व एक महिला के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार पहली घटना बीते शुक्रवार रात साढ़े दस बजे की है, जहां पश्चिमी सिंहभूम के जराईकेला के गिंडूग गांव में जंगली हाथी ने घर के बाहर खाना बना रहे एक युवक को कुचल कर बुरी तरह मार डाला। मृतक 30 वर्षीय युवक का नाम लक्ष्मण बिरगम है। लक्ष्मण अपने घर के बाहर आंगन में खाना बना रहा था। इसी दौरान एक जंगली हाथी आ पहुंचा, हाथी को देख कर लक्ष्मण भागने लगा तो हाथी ने उसे सूंड से लपेट कर पहले उसी के घर के दीवार में पटका, उसके बाद उसे कुचल कर मार डाला। वहीं आवाज सुनकर उसके भाई व गांव के अन्य लोग पहुंचे तो हाथी वहां से भाग गया। महिला का घर तोड़ा : ...