चक्रधरपुर, नवम्बर 16 -- मनोहरपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने झारखंड स्थापना दिवस व धरती आबा भगवान बिरसा के जयंती पर शोभायात्रा निकाली। छात्रों ने यहां शहरी क्षेत्र के बैंक रोड, रेलवे रोड होकर स्कूल तक शोभायात्रा निकाली जहां दर्जनों छात्रों ने भगवान बिरसा के जयकारे लगाए। इसके बाद स्कूल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर स्कूल के प्राचार्य रवींद्र सिंह ने भगवान बिरसा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा प्रदत्त सुमार्ग पर चलने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...