चक्रधरपुर, सितम्बर 20 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित फारेस्ट नाका के समीप रेल टेका आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संभावित आंदोलन की आशंका को देखते हुए मनोहरपुर में पुलिस-प्रशासन की टीम ने चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया।मौके पर मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा, किरीबुरु डीएसपी अजय करकेट्टा, किरिबुरु पुलिस निरीक्षक बीडी मुंडा, मनोहरपुर बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार और थाना प्रभारी अमित कुमार स्वयं मौजूद रहे। अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।प्रशासन ने कहा कि रेल टेका आंदोलन को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...