चक्रधरपुर, जून 4 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्वाला पट्टी निवासी 38 वर्ष से गुंजन साहू ने बुधवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार की सुबह लगभग 10 से 11:00 बजे की बताई जा रही है। गुंजन को कमरे में फांसी से लटके हुए सबसे पहले उसकी भतीजी ने देखा और शोर मचाया। इसके बाद घर और आसपास के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो देखा ही गुंजन साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गुंजन साहू काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था पर कुछ दिनों से काफी अवसाद में चल रहा था। गुंजन लीवर और शुगर की बीमारी से ग्रसित था

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...