चक्रधरपुर, अक्टूबर 16 -- मनोहरपुर, संवाददाता। छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हतनाबुरू गांव में मलेरिया से एक बच्चे की मौत बुधवार की दोपहर हो गई। बच्चे की मौत तब हुई जब परिजन स्थानीय झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराने के बाद बच्चे की बिगड़ती तबीयत को देख आज मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे तो रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक हतनाबुरू गांव निवासी गोविंद तांती के 7 वर्षीय पुत्र अंकित तांती की तबीयत पिछले 5 दिनों से खराब थी। पिता की गैर मौजूदगी में परिजनों ने छोटानागरा के एक प्राइवेट चिकित्सक से उसकी जांच कराकर इलाज कराया जहां अंकित को मलेरिया बताते हुए उसे मलेरिया इंजेक्शन के डोज भी दिए गए जिसके बाद से अंकित को मंगलवार से लूज मोशन शुरू हो गया। आज उसके शरीर में अकड़न आने लगी। तब परिजन आनन फानन में उसे लेकर म...