चक्रधरपुर, जुलाई 14 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण शहरी क्षेत्र से लेकर गांव कसबो में सड़क व नालिया भर गई है। नालियो का पानी जम जाने से सड़को.में भारी जल जमाव हो रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र के पुराना पोस्ट ऑफिस रोड, धर्मशाला रोड, दीपू रोड, मेन रोड के कई सड़को में में भारी जल जमाव हो गया। आधा दर्जन घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण प्रशासन से पानी निकाली,नाली के निर्माण व पुराने नालियो की सफाई की मांग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...