चक्रधरपुर, सितम्बर 12 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर सीएचसी में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा दिए गए 108 एम्बुलेंस भी बीते दो माह से खुद बीमार है। यहां के दोनों 108 एंबुलेंस ख़राब हालत में है, एंबुलेंस खराब रहने से गंभीर रूप से बीमार मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। इस कारण मरीजों को रेफर करने के लिए बाहर ले जाने में परेशानी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार मनोहरपुर सीएचसी के लिए दो एंबुलेंस हैं। एक एम्बुलेंस बीते लगभग एक महीने से ख़राब पड़ा है जबकि दूसरी एंबुलेंस का सर्विसिंग नहीं होने व टायर खराब होने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा सकता। दूसरे एम्बुलेंस से यदि किसी मरीज को इलाज के लिए चाईबासा या रांची जाना हो, तो वे नहीं जा सकता। ऐसे में कई मरीजों को अस्पताल आने व यहां से रेफर राउरकेला, रांची या चाईबासा जाने के लिए निजी वाहन का स...