चक्रधरपुर, दिसम्बर 28 -- मनोहरपुर। क्षेत्र में बढ़ती ठंड के मद्देनजर मनोहरपुर प्रशासन की ओर से सारंडा के विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों के बीच सैकड़ों की संख्या में कंबल का वितरण किया गया। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके तहत सारंडा के टोंटोगढ़ा, झारबेड़ा, होसापी समेत अन्य गांवों में कंबलों का वितरण किया गया। साथ ही मनोहरपुर रेलवे स्टेशन और शहर के विभिन्न इलाकों में भी देर रात कंबलों का वितरण किया गया। मौके पर सीओ प्रदीप कुमार, बीडीओ शक्ति कुंज, सहायक अभियंता मनय मुंदईया, जेई सुनील किसान के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...