चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के प्रांगण में एक दिवसीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोहरपुर ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के सचिव, प्रखंड स्तर के अधिकारी एवं संकुल साधन सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, प्रखंड साधन सेवी यशवंत नारायण कटियार, प्रदीप कुमार, शिल्पा कुमारी, चन्द्रशेखर चौधरी, सच्चिदानंद प्रसाद, निरंजन गोप, ललित महतो और लक्ष्मी महतो शामिल थे। गुरु गोष्ठी में विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का प्रमुख एजेंडा एनआईएलपी रिपोर्ट की समीक्षा, मिड-डे मील (एमडीएम) से संबंधित रटर अपडेट और चखना पंजी का नियमित रखरखाव सुनिश्चित करना, सभी विद्यार्थि...