चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- मनोहरपुर, संवाददाता। विगत बुधवार को काले रंग के एक पागल कुत्ते ने मनोहरपुर शहर में जमकर आतंक मचाया। कुत्ते ने थाना चौक, रेलवे क्रॉसिंग के पास, साप्ताहिक हाट क्षेत्र समेत अन्य जगहों पर कुल 24 लोगों को काटा। कुत्ते ने बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। जानकारी के मुताबिक सुबह के वक्त कुत्ते ने शहर के इंदिरानगर निवासी समीर लुगुन (8), बस खोली निवासी महिला फूलो देवी (50), महुलडीहा निवासी मंजूषा देवी (43) और सिरका निवासी चारवा एक्का (37) को काटा। इसके बाद दिन भर में 20 अन्य लोगों को भी काटकर जख्मी किया। इनमें से मनोहरपुर निवासी अरविंद यादव (45), राजकिशोर महतो (53), शंकर ठाकुर (42), राज जोजोवार (19), एडलीना जोजोवार (71), अंशु पोद्दार (11), सागर यादव (23), साजिदा बीबी (35), पूर्वी ठाकुर (10), गुरुचरण गोराई (34), मुकेश हर...