चक्रधरपुर, सितम्बर 26 -- मनोहरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर में जनजातीय विकास विभाग के तत्वावधान में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पंचायत स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय बहुल गांवों के समग्र विकास को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारना और सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाना रहा। मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सुशीला संवैया ने की, जबकि कोलपोटका पंचायत में मुखिया अजीत तिर्की और बरंगा पंचायत में मुखिया ओनामी कोड़ा ने नेतृत्व किया। कार्यशाला में सहिया, सेविका, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं के साथ-साथ संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजातीय क्षेत्रों तक ...