चक्रधरपुर, अक्टूबर 4 -- विगत गुरुवार की दोपहर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ईचापीड़ गांव में धतूरा खाने से दो बच्चों की हालत काफी गंभीर हो गई। बीमार बच्चों के नाम आमिर टोपनो ( 5 ) और ललिता टोपनो ( 4 ) हैं। उन्हें मनोहरपुर सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया हुआ। घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों के परिजन काम पर गए हुए थे। जबकि दोनों बच्चे साथ में खेल रहे थे। इसी क्रम में अनजानवश दोनों ने धतूरा खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। आनन - फानन में परिजन दिनों को इलाज के लिए मनोहरपु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। नहीं मिला एम्बुलेंस, टेंपो में इलाज के लिए राउरकेला ले गए इधर रेफर होने के बाद इन्हें अस्पताल का एम्बुलेंस नहीं मिला। उस वक्त सीएचस...