चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बाचामगुटू में ट्रैक्टर दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बीते गुरुवार की रात की बताई जा रही है। मृतक मजदूर का नाम विजय बहंदा है, वो छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा गाँव का रहने वाला है।घटना के बाद शुक्रवार की सुबह मनोहरपुर पुलिस युवक का शव जब्त कर मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बचामगुटू गाँव में एक व्यक्ति के घर के पास पहले से रखे बालू को एक जगह से दुसरे जगह शिफ्ट कर रहा था। इसी दौरान बचामगुटू गाँव में संकीर्ण मोड़ के पास गाडी अनियंत्रित होकर सड़क से पांच फुट निचे गड्डे में गिर गया। जिससे गाडी में सवार विजय ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। वहीं गाडी में सवार दूसरे मजदूर नागिया बहंदा व गाडी चालक किसी तरह कूद कर बाल बाल बच गया, जबकि गाडी च...