चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- मनोहरपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मनोहरपुर में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर ऑपरेशनल फिजीबिलिटी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी एक पत्र के जरिए राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा को दी है। ज्ञात हो कि मनोहरपुर में हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस और टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष किशोर डागा ने एक पत्र राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा को भेजा था। उसी के आलोक में राजसभा सांसद ने रेलमंत्री को पत्र दिया था। तब इसके ऑपरेशनल फिजीबिलिटी के निर्देश रेलमंत्री ने दिए हैं। ज्ञात हो कि इन ट्रेनों की मांग यहां लंबे समय से होती आ रही है। परंतु इसे लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई पहल नहीं की गई...