चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर प्रखंड सभागार में गुरुवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को कार्यशाला आयोजित किया गया। मौके पर ट्रेनर शिल्पा विश्वकर्मा के द्वारा प्रखंड के गांवों का समग्र विकास के लिए खाखा तैयार किया जा रहा है। पंचायत के गांवों का चित्रांकन के माध्यम से पक्कीकरण पथ, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा, कूड़ा-करकट इकठ्ठा करने के लिए नाडेप, बिजली की सुविधा आदि बनाया गया। यह कार्यशाला तीन दिन तक चलेगी। मौके बीडीओ शक्ति कुंज, पंचायत सचिव महेंद्र सिंह, बसंत पान, जनसेवक बसंत लागुरी, रोजगार सेवक नन्दलाल चेरोवा, बिजली विभाग के संतोष लोहार, वन विभाग के संजीव कुमार, जेएसएलपीएस के सिरिल लुगून आदि मौजूद थे...