चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता करमा त्यौहार के उपलक्ष्य में उरांव सरना समिति चक्रधरपुर का दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को सेरसा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला मनोहरपुर और पुरानापानी मनोहरपुर के बीच हुआ जिसमें मनोहर की टीम 1-0 गोल से जीत कर विजेता ट्रॉफी में अपना कब्जा जमाया। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ढिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष व झामुमो के युवा नेता विधायक पुत्र सन्नी उरांव , डॉ सोनू उरांव शामिल होकर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। 8 और 9 सितम्बर को हुए पहला सेमीफाइनल मनोहरपुर और पोनासी चक्रधरपुर के बीच हुआ। जिसमें मनोहरपुर की टीम जीती। दूसरा सेमीफाइनल पुरानापानी मनोहरपुर एवं मंडल साई चक्रधरपुर के बीच हुआ जिसमें पुराना पानी मनोहरपुर की टीम जीत कर फाइनल मुका...