रांची, सितम्बर 11 -- अड़की, प्रतिनिधि। मनोहरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को अड़की स्थित बारीगढ़ा में माओवादी चन्दन लोहरा के घर पर इश्तेहार चिपकाया। माओवादी चन्दन लोहरा पर मनोहरपुर थाना कांड संख्या 28/24 में विभिन्न धाराओं के तहत आरोप दर्ज हैं। इनमें धारा 191(2), 191(3), 190, 132, 109 बीएनएस, 27/35 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट शामिल हैं। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने माओवादी के परिजनों को अभियुक्त चंदन लोहरा को शीघ्र आत्मसमर्पण कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि अभियुक्त शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है तो आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अभियुक्त के संबंध में जानकारी रखता है तो तुरंत थाने को सूचित करे। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...