चक्रधरपुर, जुलाई 1 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रखंड के गांवों में बारिश से कई गांवों के प्रभावित होने की खबर है। मेदासाई गांव में भी बीती रात हुई मूसलाधार बारिश का पानी कई घरों में घुस गया जिससे परिवार के लोग दहशत में रतजगा करने को मजबूर हो गए। यहां विजय चेरोवा और बिरसा चेरोवा के घरों के अंदर बारिश का पानी घुस गया। स्थिति यह थी कि इन घरों से टुल्लू पंप के जरिए घर और घर के बाहर जमा पानी को निकालना पड़ा। वहीं, मनीपुर गांव में भी हरिजन टोला जाने के रास्ते में भारी जलजमाव होने के चलते लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बहदा गांव में भी हाल ही में बना पुल भी खतरे की जद में आ गया है। बारिश बदस्तूर जारी रही...