चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ऊंधन व गुवा थाना क्षेत्र के रोवाम में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए है। जिसमे. सागजोड़ी निवासी 18 वर्षीय अनुराग बागे, 17 वर्षीय प्रकाश गुड़िया, 17 वर्षीय श्याम गुड़िया, रोवाम निवासी 45 वर्षीय हरिलाल गोप व टोंटो के हाकाटांड निवासी 22 वर्षीय कप्तान सिरका शामिल हैं। सभी का इलाज मनोहरपुर सीएचसी में किया जा रहा है, जहां कप्तान की हालत ख़राब बताते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार पहली घटना रोवाम में दोपहर ढ़ाई बजे हुई। जहां कप्तान सिरका रोवाम से अपने गांव हाकाटांड जा रहा था। इसी दौरान सामने से बाइक में आ रहे हरिलाल गोप से उसकी सीधी टक्कर हो गई। घटना से हरिलाल के सर हाथ व पैर में चोट लगी है, जबकि क...