चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- मनोहरपुर, संवाददाता। आईईडी विस्फोट में घायल दस वर्षीय हथिनी की इलाज के लिए चौथे दिन भी वन विभाग की टीम प्रयास में लगी रही। गुरुवार को सुबह से वन विभाग की टीम हाथी को इलाज के लिए एक निश्चित जगह में लाने के प्रयास में लगी रही पर हाथी सुबह से गिंडूग के नाजोमदा नाला के समीप एक बागान में रुकी रही। गुरुवार को भी सुबह 5 बजे से वन विभाग की टीम हाथी को रेस्क्यू करने में जुटी रही। आईईडी विस्फोट में घायल हथिनी की हालत दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है। हथिनी के पैर से लगातार गिरता खून व मवाद से उसकी हालत बिगड़ती जा रही है। घाव वाले पैर में सूजन और ज्यादा बढ़ गया है, हथिनी कमजोर दिख रही है। हालांकि दवा खाने से हथिनी को कुछ राहत मिल रही होगी। सब्जी में दी गई दवा : गुरुवार को घायल हथिनी को सब्जी में डाल कर एंटीबायोटिक, दर्द कम कर...